IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। आईपीएल का सफर आधा से ज्यादा खत्म हो चुका है। सीएसके और राजस्थान रॉयल्स का सफर आईपीएल 2025 प्लेऑफ से लगभग खत्म हो चुका है। आईपीएल के लगभग सभी मैच में अंपायर खिलाड़ियों का बल्ला चेक कर रहे हैं। अंपायर सभी खिलाड़ियों के बैट की लंबाई और चौड़ाई लाइव मैच के दौरान ही चेक कर रहे हैं। आईसीसी के नियम के मुताबिक बैट की चौड़ाई 4.25 इंच होना चाहिए। वहीं लंबाई करीब 38 इंच होना चाहिए। साल 2017 के बाद से अंपायरों को एक नया बैट गेज जारी किया गया था, जिसका उपयोग वह बल्ले की लंबाई और चौड़ाई मापने के लिए करते हैं। वहीं बात करें बल्ले के किनारों की मोटाई की तो वह करीब 1.56 इंच रहना चाहिए। बैटर को क्रीज पर आने के पहले ही इस टेस्ट को पास करना होता है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।