TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2025: सूर्यकुमार यादव से 24 घंटे में छिन गई ऑरेंज कैप, इस गेंदबाज के सिर सजी पर्पल कैप

IPL 2025 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन ने सूर्यकुमार यादव से ऑरेंज कैप छीन ली। इस तरह ऑरेंज कैप उनके पास 24 घंटे भी टिक नहीं सकी।

Suryakumar Yadav
IPL 2025 Orange Cap Purple Cap: आईपीएल 2025 का रोमांच अब आखिरी पड़ाव पर है, जहां ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस काफी ज्यादा दिलचस्प हो गई है। आईपीएल में शुक्रवार तक ऑरेंज कैप पर सूर्यकुमार यादव का कब्जा था, लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है, जहां 24 घंटे के अंदर ही उनसे यह छिनकर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन के पास चली गई है। उन्होंने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों पर 48 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की। उनके नाम अब तक 10 मैचों में 504 रन हैं। वो इस सीजन 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि 475 रनों के साथ सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर हैं। बात करें पर्पल कैप की तो यहां प्रसिद्ध कृष्णा 19 विकेट के साथ टॉप पर हैं। इस तरह ऑरेंज और पर्पल कैप दोनों पर ही गुजरात के खिलाड़ियों का कब्जा है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।  


Topics:

---विज्ञापन---