TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2025: इन 4 टीमों की होगी विदाई? प्लेऑफ के लिए 6 टीमों में छिड़ी जंग

IPL 2025 में अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं, जहां पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप पर है। एक नजर डालते हैं उन 4 टीमों पर, जिन पर इस लीग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

IPL 2025 Playoffs scenario
IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 का घमासान जारी है, जहां टीमें अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दम लगा रही हैं। मौजूदा लीग में अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं, जहां गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें सबसे बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं। इन टीमों के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स भी जोर लगा रही हैं, जिससे प्लेऑफ की जंग दिलचस्प हो गई है। पॉइंट्स टेबल पर नजर दौड़ाई जाए तो इस समय चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस पर लीग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इन सभी चार टीमों के खाते में सिर्फ चार पॉइंट्स हैं। इसमें चेन्नई की हालत ज्यादा खस्ता है क्योंकि टीम ने अब तक सबसे ज्यादा सात मैच खेले हैं और सिर्फ दो ही जीते हैं। टीम को आगे अगर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो फिर उसे अगले सात में से छह मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। टीम की मौजूदा फॉर्म को देखकर उसका ऐसा करना थोड़ा मुश्किल है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---