TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IPL 2025 के नए शेड्यूल से रोमांचक हुआ प्लेऑफ का गणित, 7 टीमों के बीच दिखेगी ‘मारा-मारी’

IPL 2025 का नया शेड्यूल आ चुका है, जिसके तहत लीग स्टेज के बचे हुए 13 मैच खेले जाएंगे। एक नजर डालते हैं उन टीमों पर, जो प्लेऑफ की दावेदार नजर आ रही हैं।

IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 को एक बार फिर से चालू करने की कवायद शुरू हो गई है। बीसीसीआई ने लीग स्टेज के 13 और चार प्लेऑफ समेत 17 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जहां 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। इस लीग से अब तक तीन टीमों की विदाई हो चुकी है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है। इस तरह से सात टीमों के बीच प्लेऑफ की टिकट के लिए जंग होगी। इन सात टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के सबसे ज्यादा 16-16 पॉइंट्स हैं, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के सबसे ज्यादा करीब है। इसके अलावा पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस भी इस रेस में बनी हुई हैं, जिनके क्रमश: 15 और 14 पॉइंट्स हैं। नए शेड्यूल के मुताबिक लीग स्टेज के आखिरी के दो दिनों में लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब और बेंगलुरु के बीच मैच है। ये चारों ही टीम प्लेऑफ की रेस में है, जिससे आखिरी मुकाबलों के नतीजों से टॉप टू स्पॉट भी तय हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---