TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPL 2025 की वजह से धर्म संकट में फंसे 6 इंग्लिश खिलाड़ी, लेना पड़ेगा ‘मुश्किल’ फैसला

IPL 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है, जिसकी वजह से कई इंग्लिश खिलाड़ियों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

IPL 2025
IPL 2025 New Schedule: भारत और पाकिस्‍तान के बीच बॉर्डर पर शांति के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि इसकी वजह से कई इंग्लिश खिलाड़ियों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है, जिससे वो धर्म संकट में फंस गए हैं। दरअसल अब इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल और अपने देश में से किसी एक को चुनना पड़ेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मई से शुरू हो रही है, जिससे इसका आईपीएल से क्लैश हो रहा है। इन खिलाड़ियों में फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल और लियाम लिविंगस्टन का नाम शामिल है, जो इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले हैं। इनके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे विल जैक्स, रीस टॉप्ली और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल है। बीसीसीआई के नए आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट 17 मई से फिर से शुरू होगा, जबकि फाइनल मुकाबला तीन मई को खेला जाएगा। नए शेड्यूल में 29 मई को पहला क्वालीफायर, 30 मई को एलिमिनेटर, एक जून को दूसरा क्वालीफायर जबकि तीन मई को फाइनल मुकाबला रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---