IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में महज चंद दिनों का समय बचा है। 22 मार्च को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाना है, जहां डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आरसीबी के साथ होनी है। इस बार कई टीमों के कप्तान बदले हैं। ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे, तो श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स को पहली बार चैंपियन बनाने के लिए जोर लगाएंगे।
आईपीएल में कप्तानी करते हुए सबसे धांसू रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या का रहा है। पांड्या ने इस लीग में अब तक कुल 45 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने टीम को 26 में जीत दिलाई है। हार्दिक की कप्तानी का जीत प्रतिशत 57.77 का रहा है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम दर्ज है, जिन्होंने 70 मैचों में कप्तानी करते हुए 38 में टीम को जीत दिलाई है। संजू सैमसन का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 51.66 का रहा है। वहीं, पंत ने 43 मैचों में कैप्टेंसी करते हुए 23 में जीत का स्वाद चखा है और उनका जीत प्रतिशत 54.65 का रहा है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।