TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

IPL 2024 RR SWOT Analysis: RR के स्क्वाड ने बढ़ाई कप्तान संजू सैमसन की टेंशन, देखें Probable Playing 11

IPL 2024 Rajasthan Royals SWOT Analysis: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल इस समय राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में सिर्फ 21 खिलाड़ी शामिल है। जबकि उनके स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पहले ही पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि पहले मैच में संजू क्या प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारते हैं।

Sanju Samson Rajasthan Royals
IPL 2024 Rajasthan Royals SWOT Analysis: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। राजस्थान रॉयल्स 17वें सीजन का आगाज 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करेगी, लेकिन उससे पहले टीम के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। पिछले सीजन प्रसिद्ध कृष्णा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की थी अब उनके बाहर होने के बाद कप्तान संजू सैमसन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनका स्क्वाड है। दरअसल इस बार उनके पास सिर्फ 21 खिलाड़ियों का स्क्वाड ही बचा हुआ है। वहीं, ऑन पेपर स्ट्रांग दिख रही राजस्थान रॉयल्स की इस बार प्लेइंग इलेवन बनना भी मुश्किल बना हुआ है। दरअसल 21 खिलाड़़ियों के स्क्वाड में जहां कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं तो कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म काफी खराब चल रहा है तो वहीं उसमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने काफी लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है। अधिक जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो।


Topics:

---विज्ञापन---