IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स बड़ा फैसला ले सकती है। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत से दिल्ली की कप्तानी छिन सकती है। इसको लेकर घमासान मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि यह जरूरी नहीं है कि पंत को ही दिल्ली का कप्तान बनाया जाए। इससे पंत के करोड़ों फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। हाल ही में बीसीसीआई ने भी मान लिया है कि पंत पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और वह टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि पंत ही दिल्ली के लिए कप्तानी करते दिखेंगे, लेकिन अब एक रिपोर्ट ने पंत की मुश्किलें बढ़ा दी है।
इस वीडियो में देखें पंत पर क्यों मंडरा रहा है कप्तानी छिनने का खतरा