TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

VIDEO: 36, 42 और 46, भारत की टेंशन बढ़ा रहा ये रिकॉर्ड; हार का मंडराया खतरा

India vs New Zealand 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में महज 46 रनों पर ही ढेर हो गई। ये तीसरी बार है जब टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी एक पारी में 50 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई हो। अब टीम इंडिया की टेंशन ये पुराने आंकड़े बढ़ा रहे हैं।

IND vs NZ
India vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जा रहा है। दूसरे दिन इंडिया पहली पारी में महज 46 रन पर ढेर हो गई थी। ये तीसरी बार है जब टेस्ट क्रिकेट की किसी एक पारी में टीम इंडिया इतने कम स्कोर पर आउट हुई हो। इससे पहले भी भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 50 से कम के स्कोर पर ढेर हुई है। साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 42 रन, साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रनों पर टीम इंडिया की पारी शिमटी है। वहीं जब-जब टीम इंडिया किसी एक पारी में 50 से कम के स्कोर पर ढेर हुई है तब-तब भारत को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब ये रिकॉर्ड टीम इंडिया को थोड़ा डरा रहा होगा। बेंगलुरु टेस्ट में अब न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने भारत पर 134 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। वीडियो में देखें पूरी जानकारी...


Topics:

---विज्ञापन---