India vs England: भारत ने इंग्लैंड को सीरीज के 5वें मुकाबले में धूल चटा दी है। भारत ने धर्मशाला टेस्ट को पारी और 64 रनों से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। रोहित ने इस मैच में शतकीय पारी खेलकर टीम का बेहतर सहयोग तो किया ही था, इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान भी बड़ा कारनामा कर दिखाया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत आज तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। टीम इंडिया ने इस रिकॉर्ड को बरकरार रख लिया है। इसके अलावा भी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बना लिए हैं। चलिए आपको बताते हैं धर्मशाला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया ने क्या-क्या रिकॉर्ड्स बनाए हैं।