India vs England: भारत के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने धर्मशाला टेस्ट में डेब्यू किया है। खिलाड़ी ने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने करोड़ों फैंस को अपने शॉट से प्रभावित कर लिया है। लेकिन खिलाड़ी के लिए यहां तक की जर्नी आसान नहीं रही है। यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है। पहले तो वह बीमारी से परेशान थे, फिर उन्हें कोविड ने जकड़ लिया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू तो साल 2021 में ही कर चुके थे, लेकिन फिर उन्हें 3 साल बाद भारत के लिए खेलने का मौका मिला है। चलिए आपको बताते हैं कैसी है देवदत्त पडिक्कल की संघर्ष की कहानी।