India vs England 3rd Test:भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान का फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। खासकर विराट कोहली की वापसी पर सभी की नजरें टिकी हैं। अब विराट कोहली की वापसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली तीसरे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा सीरीज के चौथे मैच में भी विराट की वापसी काफी मुश्किल हैं। जिससे टीम इंडिया को बड़ा झटका लगने वाला है। वहीं रवींद्र जडेजा भी अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए जिसके जडेजा का भी सीरीज के बाकी बचे मैचों में खेलना काफी मुश्किल हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंजरी से उभर चुके हैं। जिसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल की वापसी हो सकती है। वहीं तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज भी वापसी करने वाले हैं। ऐसे में एक बार फिर से राजकोट टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी गेंदबाजी करते हुए दिखाई देगी।