TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘हम कलम तो वो तलवार बांटने वाले…’, उलगुलान रैली में भाजपा पर बसरे तेजस्वी यादव, देखें Video

India Alliance Rally In Ranchi : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उलगुलान रैली में केंद्र पर हमला बोला।

तेजस्वी यादव ने उलगुलान रैली को किया संबोधित।
India Alliance Rally In Ranchi : झारखंड के रांची में हुई महागठबंधन की उलगुलान रैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों ने अब बीजेपी को भगाने का मन बना लिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मोदी की नहीं, मुद्दे की बात करने आए हैं। हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को न्याय दिलाना है। हमारे प्रभु श्रीकृष्ण का भी जेल में जन्म हुआ था। केंद्र की जांच एजेंसियों से हमलोग डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरा गला बैठ गया है, लेकिन मैंने अकेले ही बिहार में भाजपा की हवा टाइट कर दी है। मैंने अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया। फर्स्ट फेज सुपर फ्लॉप रहा, इसलिए मोदी डरे हुए हैं। संविधान को समाप्त करने वालों को जनता खत्म कर देगी। हम कलम बांटने वाले लोग हैं, जबकि वो तलवार बांटने वाले लोग हैं।


Topics:

---विज्ञापन---