TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs NZ: शुभमन गिल ने अपनाया केएल राहुल वाला ‘टोटका’, पहले वनडे में प्रिंस का खुला खाता 

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है. बीसीए स्टेडियम कोटम्बी वडोदरा में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि गेंदबाज उसका बहुत ज्यादा फायदा नहीं उठा सके. कप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले में केएल राहुल का टोटका आजमाया. जिसके कारण ही उनका वनडे में खाता खुला.

shubman gill and michael bracewell during toss

IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच बीसीए स्टेडियम कोटम्बी वडोदरा में पहला वनडे मैच चल रहा हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस अपने नाम किया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसका फायदा माइकल ब्रेसवेल की टीम ने उठाया और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोका. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने पिछले सीजन में कप्तानी कर रहे केएल राहुल का टोटका अपनाया. जिसके कारण ही प्रिंस का वनडे में खाता खुल गया. 

शुभमन गिल का वनडे में खुला खाता 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले शुभमन गिल को वनडे की कप्तानी मिली थी. उसके बाद से हो वो आज चौथे वनडे मैच में कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच आज उन्होंने पहली बार बतौर कप्तान वनडे में टॉस जीता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो तीनों मैचों में टॉस हार गए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कप्तान कर रहे केएल राहुल ने उल्टे हाथ से टॉस उछाला तो उन्हें जीत मिली थी. अब उसे टोटके को गिल ने अपनाया और उल्टे हाथ से सिक्का उछाला. जिसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के प्रिंस को भी सफलता मिली. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: वडोदरा वनडे से पहले बदला टीम इंडिया का स्क्वाड, ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

---विज्ञापन---

गिल के इस रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में फिर फ्लॉप बाबर आजम, बारिश की वजह से बच गई टीम की लाज


Topics:

---विज्ञापन---