IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को होना है. ये मुकाबला वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला है. मुकाबले के पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए. इस दौरान कप्तान गिल ने कई बड़े फैसलों पर अपनी राय रखी है. वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी कप्तान गिल ने पहली बार बड़ा बयान दिया है. जिसके कारण ही वो चर्चा का केंद्र बने हुए हैं.
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही 5 बड़ी बातें
युवा बल्लेबाज और वनडे कप्तान शुभमन गिल को हाल में ही टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. गिल ने इस बारे में पूछे जाने पर भी खुलकर जवाब दिया. इसके अलावा गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की आखिरी वर्ल्ड कप जीत को भी गिल ने याद किया. हेड कोच गौतम गंभीर और टेस्ट टीम का बचाव करते हुए कप्तान गिल नजर आए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: पंत-अय्यर की IPL सैलरी के बराबर है PSL की सबसे महंगी टीमें, आंकड़े पढ़कर PCB को भी आ जाएगी शर्म!
---विज्ञापन---
गिल के बयानों को जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, वडोदरा वनडे मैच से पहले स्टार खिलाड़ी को लगी चोट!