IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3-1 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते जीत हासिल की थी. कीवी टीम इस मैच में जीत हासिल कर विश्व कप में बुलंद हौसलों के साथ जाना चाहेगी. टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन की फॉर्म एक बड़ी चिंता का कारण बना हुआ है, ऐसे में हर किसी की नजरें उनके ऊपर भी रहेंगी. टी20 विश्व कप से पहले उनके पास आखिरी बार अपना दम दिखाने का मौका होगा.
इस मैदान पर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है, जिसके चलते टॉस अहम भूमिका में नजर आता है. इस मैदान पर पहले हुए मैचों में बारिश खेल बिगाड़ चुकी है लेकिन इस मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है. महज 10 प्रतिशत ही बारिश होने की संभावना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी बदलाव के साथ भी नजर आ सकती है.
---विज्ञापन---
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
---विज्ञापन---