TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का हुआ सम्मान, केनबरा में पीएम एंथनी अल्बानीज से की मुलाकात

IND vs AUS: भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को कैनबरा पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की।

Team India
Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम मेजबान पर्थ टेस्ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में होना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ पिंक बॉल से दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। यह मैच 30 नवंबर को शुरू होगा और इसमें टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी खेलेंगे। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी कैनबरा पहुंच चुके हैं। कैनबरा पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कीं। उन्होंने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की तारीफ की। इस मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम भी मौजूद थी। पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---