TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन हुआ टीम इंडिया का हाल बेहाल, ये चार खिलाड़ी रहे गुनहगार!

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों का हाल बेहाल रहा। यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने पिंक बॉल से खेले जा रहे टेस्ट में आसानी से घुटने टेक दिए।

Virat Kohli
IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे टेस्ट मैच का आगाज टीम इंडिया के लिए बेहद खराब हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। कंगारू तेज गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ 180 रन बनाकर ढेर हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक इसी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक विकेट खोकर 86 रन लगा दिए हैं। पर्थ में 161 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल एडिलेड में औंधे मुंह गिरे। यशस्वी को मैच की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। नंबर छह पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा से फैन्स को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केएल राहुल ने आगाज तो दमदार किया, मगर क्रीज पर आंखें जमाने और दो जीवनदान के बावजूद 37 रन बनाकर चलते बने। यह भी पढ़ें: किस्मत हो तो ऐसी! राहुल-विलियमसन को मिला भगवान का सहारा, आउट होकर भी नहीं हुए आउट


Topics:

---विज्ञापन---