IPL 2025: आईपीएल 2025 एक सप्ताह बाद शुरू होने जा रहा था। सीजन का मैच नंबर 58 आरसीबी बनाम केकेआर के बीच 17 मई को खेला जाना था। लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई। बेंगलुरु में तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अबतक मैच शुरू नहीं हो पाया है। अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो केकेआर को तगड़ा नुकसान होगा। टीम की उम्मीदें प्लेऑफ से खत्म हो जाएंगी। जबकि आरसीबी को तगड़ा फायदा होने वाला है। आरसीबी 1 अंक लेकर प्लेऑफ में दाखिल होने वाली पहली टीम बन जाएगी। क्योंकि मुकाबला रद्द होने के बाद आरसीबी और केकेआर को 1-1 अंक मिलेंगे। इस लिहाज से आरसीबी को तगड़ा फायदा होगा। फिलहाल आरसीबी 11 मैच में 16 अंक लेकर दूसरे पायदान पर है, जबकि केकेआर के पास 11 अंक हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।