ICC Fix Virat Kohli Stats Error: विराट कोहली हाल ही में ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 खिलाड़ी बने. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह लेकर ये ताज हासिल किया था. विराट 2021 के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट में टॉप पर आने में सफल हुए. ICC ने जब रैंकिंग का ऐलान किया था, तब उनसे एक बहुत बड़ा ब्लंडर हो गया था और इसके बाद कई फैंस ने उनपर सवाल खड़े किए. ICC ने आखिर अपनी गलती मानी और इसमें सुधार भी किया.
ICC ने सुधारी अपनी गलती
जब ICC ने विराट कोहली को दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज घोषित किया था, तब उनसे एक बड़ी गलती हो गई. उन्होंने अपनी आधिकारिक पोस्ट में लिखा कि कोहली 825 दिनों तक नंबर 1 पर रहे हैं. फैंस की नजर इसपर गई और उन्होंने सोशल मीडिया पर ICC से हुई गलती का जिक्र किया. ICC ने इसी वजह से एरर को माना और सुधार करते हुए बताया कि कोहली 825 नहीं, बल्कि 1257 दिनों तक टॉप पर रहे. कोहली का नाम अब दिग्गजों में भी शुमार हो चुका है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 24 घंटे में बदल गई बांग्लादेश क्रिकेट की कहानी, क्या अब T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी टीम?
---विज्ञापन---