TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्या सच में बीवी को 400 करोड़ देकर खुद कंगाल हो गए Hrithik Roshan, देखें वीडियो

Hrithik Roshan Trolled: ऋतिक रोशन अपना हेल्थ अपडेट देने के चक्कर में ट्रोल गए। एक बार फिर दीवार की सीलन उनके लिए मुसीबत बन गई है।

ऋतिक रोशन दीवार पर सीलन की वजह से फिर हुए ट्रोल
Hrithik Roshan Trolled: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने बीते दिन बैसाखियों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को टेंशन दे दी थी। उनकी वायरल तस्वीर ने फैंस को उनकी सेहत को लेकर जहां स्ट्रेस में डाला। वहीं, कुछ लोगों की नजरें इस तस्वीर में किसी और चीज पर ही जा टिकी। दरअसल, इस फोटो से एक बार फिर ऋतिक रोशन के घर की दीवार पर आई सीलन सुर्खियां बटोर गई है। इससे पहले साल 2021 में एक्टर के घर में सीलन दिखाई दी थी। जिस पर एक्टर खूब ट्रोल हुए थे। हालांकि, एक्टर ने तब मरमत करवाकर इससे छुटकारा पा लिया था। लेकिन ये सीलन है कि एक्टर का पीछा नहीं छोड़ती। अब जब ऋतिक ने तस्वीर शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया तो फैंस को फिर से वहीं सीलन दिखाई दे गई और ऋतिक फिर ट्रोल हो गए। एक युसेर ने एक्टर के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'तलाक में बीवी को 400 करोड़ दे डाले खुद कंगाल हो गए।' तो कोई बोला, 'एलिमनी में 400 करोड़ देकर सीलन ठीक करवाने के पैसे नहीं बचे?'


Topics:

---विज्ञापन---