IND vs ENG: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच खेला जा रहा है। भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड जीत से अब केवल 35 रन दूर है। इंग्लैंड की ओर से जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेली। ब्रूक ने 111 रन बनाए, जबकि रूट ने 105 रनों की पारी खेली। इसके बाद लगभग 10 ओवर के अंतराल में भारत ने इंग्लैंड को 3 बड़े झटके देकर जोरदार वापसी कर ली और मैच अब फंस गया है। क्योंकि आखिरी के 20 मिनट में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार कमबैक किया। चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड की टीम दबाव में थी। ऐसे में पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों को शुरू से ही आक्रामक रूप अपनाना होगा। भारत को जीत के लिए 4 विकेट लेने हैं, जबकि इंग्लैंड को 35 रन बनाने हैं। इंग्लैंड टीम फिलहाल 76.2 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना चुकी है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---