IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक हो चला है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी इनिंग में 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 90 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी पर टीम इंडिया की उम्मीदें टिकी हुई हैं। हालांकि, हेडिंग्ले में जीत का दारोमदार अब पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के कंधों पर है।
लीड्स के मैदान पर 400 से कम का कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन चेज कर डाले थे। वहीं, 359 और 322 रनों का टारगेट भी सफलतापूर्वक चेज हो चुका है। यानी भारतीय टीम को अगर हेडिंग्ले में जीत की कहानी लिखनी है, तो इंग्लैंड के सामने 400 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हर हाल में रखना होगा। हालांकि, 2001 के बाद से हेडिंग्ले में 300 प्लस का लक्ष्य एक बार फिर चेज नहीं हो सका है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।