Rohit Sharma And Virat kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल भारत के लिए वनडे प्रारूप में भाग लेते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित-विराट के फैंस ज्यादा से ज्यादा दोनों खिलाड़ी को मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. ऐसे में साल 2026 में रोहित और विराट भारत के लिए कितने वनडे खेलेंगे आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला
---विज्ञापन---
रोहित-विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे. ये सीरीज 11 जनवरी से खेली जाएगी. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ जून में रोहित-विराट वनडे सीरीज खेल सकते हैं. वहीं, जुलाई 2026 में भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां पर अक्टूबर और नवंबर में 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. दिसंबर 2026 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम 3 वनडे मैच खेल सकती है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से पहले ध्रुव जुरेल ने दिया बड़ा बयान, अपनी सफलता को लेकर किया बड़ा खुलासा