IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब हैं. जिसके कारण ही इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को विरोध भी हो रहा है. हालांकि उसके बाद भी इन मुकाबलों पर सबसे ज्यादा नजर भी होती है. साल 2026 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ मुकाबले खेले जा सकते हैं. साल 2025 की तरह इस बार नहीं होने वाला है. साल 2026 में ये दोनों टीमें बहुत कम बार ही मैदान पर आमने-सामने नजर आने वाली है. जिसके कारण ही मैचों पर नजर रहने वाली है.
भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल कम होंगे मुकाबले
साल 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ 2 मुकाबले ही फिलहाल फिक्स नजर आ रहे हैं. जिसमें पहला मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 15 फरवरी को होने वाला है. वहीं दूसरा मैच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 14 जून को होना है. इन 2 मैचों के अलावा 3 मैच और होने की संभावना है. लेकिन उसके लिए दोनों ही टीमों के कमाल का प्रदर्शन करके इन दोनों टूर्नामेंट के अगले स्टेज में जाना होगा. वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भी नॉकआउट मैचों के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ सकती हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: भारत का पूर्व कोच विदेश में लड़ रहा कैंसर से जंग, इलाज के लिए बेटी ने मांगी मदद
---विज्ञापन---
इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान का मुस्लिम लड़का…’ संन्यास के बाद ऐसा क्यों बोले उस्मान ख्वाजा? प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो गए इमोशनल