Champions Trophy 2025 tickets: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में मेगा इवेंट खेला जाएगा। आईसीसी ने टिकट की सेल शुरू कर दी है। पाकिस्तान और यूएई में होने वाले मैचों के लिए टिकट बिकने वाले हैं। 28 जनवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले सभी मैचों की टिकट बिकना शुरू हो गई है।
पाकिस्तान समयानुसार 28 जनवरी दोपहर 2 बजे से टिकट बिकना शुरू हो जाएगी। हालांकि भारत के होने वाले मैचों की टिकट के लिए अभी आईसीसी ने सेल की घोषणा नहीं की है। आप टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। पाकिस्तान में होने वाले मैचों के टिकट काफी सस्ते हैं। पाकिस्तान की सबसे सस्ती टिकट 1 हजार रुपये है, जबकि सबसे महंगी टिकट 20 हजार रुपये है।
ये भी पढ़ें:- PAK vs WI: पाकिस्तान को हराकर वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, 34 साल बाद किया ये कारनामा