यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक तेल टैंकर पर मिसाइल से हमला किया है। हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया कि जिस जहाज पर निशाना साधा गया है, उसका सीधा संबंध इजरायल से है। इस हमले की आवाज एक जहाज ने सुनी थी, तभी इसके बारे में पता चला है। इससे पहले नवंबर 2023 से दिसंबर 2024 के बीच हाउतियों ने गाजा पट्टी में मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया। यह हमला ऐसे टाइम पर किया गया है जब इजराइल-हमास युद्ध में नए युद्धविराम पर संदेह की स्थिति बनी हुई है। इजराइल ने भी पिछले कुछ हफ्ते में कई हवाई हमले किए थे, जिसमें हूतियों के पीएम समेत कई मंत्रियों को मार दिया गया था। इसके बारे में ज्यादा जानकारी जान लेते हैं इस वीडियो की मदद से....
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---