IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच 3 जून को खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है, तो पंजाब ने 11 साल के बाद खिताबी मुकाबले में कदम रखा है। अहमदाबाद के मैदान पर होने वाले फाइनल में 17 साल का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में आरसीबी और पंजाब वो दो टीमें हैं, जिन्होंने इस ट्रॉफी को एक बार भी अब तक अपने नाम नहीं किया है। यानी 3 जून को खिताब चाहे जिसकी भी झोली में जाए, लेकिन आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा यह बात तय है। इसके साथ ही दोनों में से किसी एक टीम का सालों से चला आ रहा सूखा भी इस सीजन खत्म हो जाएगा। आरसीबी ने पहले क्वालिफायर मैच में पंजाब को ही धूल चटाते हुए फाइनल में एंट्री मारी थी। वहीं, श्रेयस अय्यर के जांबाजों ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को चारों खाने चित करते हुए खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।