TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

एग्जिट पोल के आंकड़ों पर क्या बोले हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी?

Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा के एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाएगी।

Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा में 90 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं। शनिवार को वोटिंग के बाद सामने आए एग्जिट पोल के अनुमानों में कांग्रेस को बहुमत मिलने के आसार नजर आए। कांग्रेस को 50 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि बीजेपी को 20-25 सीटें मिल सकती हैं। ऐेसे में अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो बीजेपी 10 साल बाद सत्ता से बाहर हो सकती है। ये भी पढ़ें: Exit Poll: हरियाणा में बीजेपी के साथ कैसे हो गया खेल! जानें 5 बड़े कारण हालांकि, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी एग्जिट पोल के आंकड़ों से सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि बीजेपी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा- बीजेपी 8 अक्टूबर को तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। उसे पूर्ण बहुमत मिलेगा। हालांकि यह कहते हुए उनके चेहरे पर थोड़ी शिकन भी नजर आई। नायब सिंह सैनी ने अनिल विज के बयान पर क्या कुछ कहा? इस वीडियो में देखें... ये भी पढ़ें: कुमारी शैलजा या भूपेंद्र सिंह हुड्डा… कांग्रेस जीती तो कौन बनेगा हरियाणा का CM?


Topics:

---विज्ञापन---