Harshit Rana: सिडनी के मैदान पर हर्षित राणा कंगारू बैटिंग ऑर्डर पर कहर बनकर टूटे. हर्षित ने अपने 8.4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 39 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले. हर्षित शुरुआत में अपनी लय से भटके हुए नजर आ रहे थे. इसके बाद रोहित शर्मा को बीच मैदान पर हर्षित के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. पूर्व कैप्टन से हुई बात के बाद हर्षित ने कमाल की लय पकड़ी और एक के बाद एक कुल चार विकेट निकाले.
हर्षित के वनडे करियर का यह बेस्ट फिगर भी है. पहले दो मैचों में हर्षित ने काफी रन दिए थे. हर्षित के घातक स्पेल के चलते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 236 रनों पर समेटने में सफल रही. युवा तेज गेंदबाज ने एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, माइकल ओवेन और जोश हेजलवुड को पवेलियन की राह दिखाई.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने सिडनी में रच दिया इतिहास, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ बन गए नंबर 1
---विज्ञापन---
हर्षित के साथ-साथ वॉशिंगटन सुंदर के भी खाते में 2 विकेट आए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेट रेंशॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की दमदार पारी खेली. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.