Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

VIDEO: हारिस रऊफ ने कंगारुओं का किया बुरा हाल, 29 रन देकर समेट दी ऑस्ट्रेलियाई टीम

Haris Rauf: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे मैच में हारिस रऊफ ने कमाल की गेंदबाजी कर दी। उन्होंने पांच विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया।

Haris Rauf: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला 8 नवंबर को एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कमाल की गेंदबाजी की और पांच विकेट हॉल भी ले लिया। उन्होंने अपनी रफ्तार से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। हारिस के अलावा शाहीन अफरीदी ने भी 3 विकेट झटके। रऊफ ने इस मैच में 8 ओवर में 29 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए थे। उन्होंने 48 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं। ये भी पढ़ें:- WPL 2025: RCB 6 तो MI ने किया 4 खिलाड़ियों को रिलीज, यहां देखें सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
 
 


Topics:

---विज्ञापन---