TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025 की टीम चुनने में सिलेक्टर्स से हुई भारी चूक? सबसे बड़े मैच विनर को ही भूल गए सूर्या-आगरकर!

Asia Cup 2025: हरभजन सिंह एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में सबसे बड़े मैच विनर के ना होने से नाखुश हैं। भज्जी ने श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज करने पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Mohammad Siraj

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सिलेक्टर्स ने कुल 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है। शुभमन गिल की टी-20 टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी आराम के बाद टीम में लौट आए हैं। हर्षित राणा और रिंकू सिंह भी टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं।

हालांकि, सिलेक्टर्स टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर मोहम्मद सिराज को ना चुनने की भूल कर गए हैं। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सिराज को नजरअंदाज किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। भज्जी का कहना है कि सिराज को पर्याप्त आराम मिल चुका था ऐसे में उन्हें टीम में होना चाहिए था।

---विज्ञापन---

सिराज ने पिछले कुछ समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इंग्लैंड दौरे पर सिराज बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। वहीं, पिछली बार एशिया कप में भी सिराज का जादू सिर चढ़कर बोला था। माना जा रहा है कि सिराज काफी समय से लगातार मैच खेल रहे हैं और इसी कारण उन्हें आराम दिया गया है। मगर टीम इंडिया को सिराज की कमी खल सकती है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---