इजरायली हमले में 2024 में हमास नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई थी। अब उनकी पत्नी समर मुहम्मद फेक पासपोर्ट का इस्तेमाल कर गाजा छोड़ तुर्की फरार हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने बच्चों के साथ गाजा से फरार हो गईं। बता दें, गाजा के लोग इस समय इजरायली हवाई हमलों के संकट से जूझ रहे हैं। तुर्की में जाकर समर मुहम्मद ने वहां दूसरी शादी कर ली। उन्होंने यह शादी हमास लीडर सिनवार की मौत बाद हुई थी। समर मुहम्मद की भागने में मदद एक सीनियर अधिकारी ने उनके फरार होने में पूरी मदद की थी। हमास अपने कई नेताओं के साथ-साथ परिवारों को वहां से बाहर निकालने में मदद कर रहा है। इसके लिए फेक पासपोर्ट, मेडिकल रिकॉर्ड और अन्य देशों की मदद से हमास में रह रहे लोगों को बाहर निकालने में मदद करने में जुटा है।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---