Grah Kalesh Upay: हर घर में लड़ाई-झगड़े और छोटी-मोटी नोकझोंक होती रहती है। लेकिन जब परिवारवालों के बीच रोजाना ही बात-बात पर लड़ाई होने लगे, तो ये सिरदर्द का कारण बन जाता है। इससे घरवालों की मेंटल हेल्थ पर तो नकारात्मक प्रभाव पड़ता ही है। साथ ही सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में घर के झगड़ों को खत्म करना बेहद जरूरी है। वास्तु शास्त्र में गृह क्लेश से छुटकारा पाने के कई उपायों के बारे में बताया गया है। यदि व्यक्ति उन उपायों को चुपचाप यानी गुप्त तरीके से करता है, तो निश्चित ही उसे अपनी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। इसके अलावा घर-परिवार में सुख-शांति, समृद्धि, वैभव, धन और धान्य में भी वृद्धि होती है।
आज पंडित सुरेश पांडेय आपको गृह क्लेश से मुक्ति पाने के तीन ऐसे प्रभावशाली उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपको कुछ ही समय में सकारात्मक असर दिखने लगेगा। यदि आप भी घर में हो रहे रोजाना के लड़ाई-झगड़ों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।ये भी पढ़ें- 28 नवंबर से पहले ये 3 राशियां हो जाएंगी मालामाल! ज्ञान के कारक ग्रह की चाल बदलते ही होगा भाग्योदयडिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।