Do & Don'ts In 2026 By Libra: शुक्र ग्रह की राशि तुला के जातकों के लिए साल 2026 काफी महत्वपूर्ण है. यदि ये लोग इस दौरान कुछ गलतियों को नहीं करेंगे तो जीवन में बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि तुला राशि के कारोबारियों को इस साल जल्दबाजी में फैसले लेने से बचना चाहिए. साथ ही कारोबार में रिस्क लेने और नया प्रयोग करने से बचें. इसके अलावा साझेदारों पर आंख बंद करके भरोसा करना भी भारी पड़ सकता है.
वहीं, जो जातक जॉब कर रहे हैं, उन्हें शक, अहंकार और पुराने विवादों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए नकारात्मक चीजों से दूर रहें. वैवाहिक जीवन की बात करें तो उसमें दूरियां आने की संभावना है. जिन लोगों की शादी नहीं हुई है, वो 31 अक्टूबर 2026 के आसपास रिश्ता जोड़ने का प्रयास न करें.
---विज्ञापन---
अगर आप तुला राशि के जातकों द्वारा 31 दिसंबर 2026 तक अपनाई जाने वाली अन्य सावधानियों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Video: 2026 में राहु-केतु और शनि बढ़ाएंगे सिंह राशि वालों का तनाव, जानें किन-किन चीजों को लेकर रहें सतर्क?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.