TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

हेड कोच बनने पर गौतम गंभीर के सामने होंगी ये 5 चुनौतियां, दो बड़े टूर्नामेंट दांव पर

Team India Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर बीसीसीआई की तलाश तेज है। गौतम गंभीर यदि हेड कोच बनते हैं तो उनके कई पद छोड़ने होंगे। उनके सामने कई चुनौतियां भी होंगी।

Gautam Gambhir Jay Shah
Team India Head Coach: वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बदल जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं। हेड कोच के लिए गौतम गंभीर का नाम चर्चा में है। गंभीर अभी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर की भूमिका में हैं। गंभीर को केकेआर के आईपीएल जीतने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह से चर्चा करते हुए देखा गया। यदि हेड कोच बनते हैं तो उनके सामने 5 चुनौतियां आ सकती हैं। ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: फ्री में कहां देख सकेंगे वर्ल्ड कप के मैच? Live Streaming की पूरी डिटेल

अगले तीन साल तक मेंटरशिप नहीं कर पाएंगे गौतम गंभीर

गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स का मेंटर पद छोड़ना होगा क्योंकि हेड कोच बनने वाला व्यक्ति दो पद पर नहीं रह सकता। वे अगले तीन साल तक केकेआर की मेंटरशिप नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही गंभीर का कमेंट्री कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो जाएगा। गौतम गंभीर किसी भी लीग में नहीं खेल पाएंगे। वह लीजेंड्स क्रिकेटर्स की लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके लिए उन्हें काफी पैसा छोड़ना पड़ सकता है। ये भी पढ़ें: IPL 2024 की खोज हैं ये 5 खिलाड़ी, T-20 सीरीज में मिल सकती है जगह

ऑस्ट्रेलिया टूर और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मिलेगा कम समय

गंभीर को इसके साथ ही करीब 10 महीने तक ट्रैवल करना होगा। अगर गौतम गंभीर हेड कोच बनते हैं तो उनके सामने ऑस्ट्रेलिया टूर और चैंपियंस ट्रॉफी आ जाएंगी। उन्हें इसकी तैयारी के लिए कम समय मिलेगा। गौतम गंभीर के साथ ही स्टीफन फ्लेमिंग, वीवीएस लक्ष्मण और आशीष नेहरा जैसे विकल्प सामने हैं। पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें


Topics:

---विज्ञापन---