Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-2 से बराबर कर लिया। 3 मैच के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई थी। हालांकि चौथे मैच में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक किया और मैच ड्रॉ कराया। इसके बाद पांचवें मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 रनों से जीत हासिल कर ली। इस सीरीज के लिए गौतम गंभीर ने 3 बड़े फैसले लिए थे। दरअसल कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा कोच गौतम गंभीर ने वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया। उन्होंने सीरीज में 1 शतक और 1 अर्धशतक अपने नाम किया इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ फैसले शानदार किए, जिसका नतीजा भी टीम इंडिया को मिला। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---