IND vs ENG: भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली है। टीम इंडिया 6 जून को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी, इससे एक दिन पहले यानी 5 जून को शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां पर उन्होंने इंग्लैंड दौरे से जुड़े 7 बड़े अपडेट दिए। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लेकर गिल ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों की कमी खलने वाली है। वहीं करुण नायर पर गंभीर ने बात करते हुए कहा कि उनका हालिया फॉर्म टीम के बहुत काम आएगा। वहीं गंभीर ने दबाव को लेकर कहा कि मुझपर हमेशा प्रेशर रहता है। आप देश को नतीजे देना चाहते हैं तो दबाव स्वाभाविक है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को लेकर उन्होंने कहा कि वह 3 टेस्ट मैच खेलेंगे। लेकिन ये तय नहीं है कि वो कौन से मैच होंगे? अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।