TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Gaurav Gogoi ने Waqf Amendment Bill को लेकर उठाए सवाल, मोदी सरकार पर साधा निशाना

लोकसभा में वक्फ बिल संशोधन 2025 को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गगोई ने संसद में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तो यह भी कहा कि यह बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण की तरह है।

लोकसभा में वक्फ बिल संशोधन 2025 को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बहस लगातार जारी है। वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गगोई ने संसद में विपक्ष का पक्ष रखा है। इसके साथ ही उन्होंने इस बिल को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल के संशोधन में भी उनका एक ही मार्गदर्शक है और वह मार्गदर्शक भारत का संविधान है। संविधान कहता है कि हमारे भारत में हर व्यक्ति को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता देता है। इसके साथ व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की अखंडता को भी सुनिश्चित करता है। लेकिन यह वक्फ बिल संशोधन 2025 आज संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण की तरह है। इनकी डबल इंजन की सरकार ने लोगों को रास्ते पर ईद की नमाज भी पढ़ने नहीं दिया। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि क्या उन्हें पता है कि लोकसभा में कितने एमपी अल्पसंख्यक हैं। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बिल संशोधन 2025 का जिक्र भी नहीं हुआ था। इस मामले को अच्छे से समझने के लिए वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---