Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Video: इजराइल के खिलाफ फ्रांस ने खोला मोर्चा! मिडिल ईस्ट में बेकाबू हुए हालात?

France on Israel-Iran War: इजराइल और ईरान के युद्ध में सुलह कराना फ्रांस को ही भारी पड़ गया है। फ्रांस ने पश्चिमी देशों से एक खास अपील की है, जिसे सुनकर इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू आगबबूला हो उठे हैं।

France on Israel-Iran War: इजराइल और ईरान के बीच चल रही तनातनी समूची दुनिया के लिए चिंता का सबब बन गई है। हर कोई मिडिल ईस्ट में शांति की अपील कर रहा है। मगर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की एक अपील उन्हीं के लिए परेशानी का कारण बन गई है। इसे सुनने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू काफी खफा नजर आ रहे हैं। इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच सुलह करवाना फ्रांस के लिए मुसीबत बन गया है। दरअसल फ्रांस दोनों देशों में युद्ध बंद करवाने के लिए मध्यस्थता की कोशिश कर रहा था। हालांकि लेबनान की तरफ फ्रांस का झुकाव किसी से छिपा नहीं है। फ्रांस में लेबनान मूल के कई लोग रहते हैं, यही वजह है कि फ्रांस बेरुत का अक्सर साथ देता है। इसी कड़ी में ईरान और हिज्बुल्लाह को बचाने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों से अपील की है कि वो इजराइल को हथियार न दें। फ्रांस ने और क्या कहा? देखें इस वीडियो में...


Topics:

---विज्ञापन---