TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

IND vs ENG: वनडे में हार का हिसाब चुकता करने को बेकरार इंग्लैंड, ये 4 खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया के लिए सिरदर्द

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। इंग्लिश टीम के चार खिलाड़ी रोहित एंड कंपनी के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

England cricket Team
IND vs ENG ODI: टी-20 सीरीज में मिली 1-4 से शर्मनाक हार का हिसाब इंग्लैंड वनडे में चुकता करने को बेकरार हैं। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम सूर्या एंड कंपनी के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आई थी। हालांकि, टी-20 की हार को भुलाकर इंग्लिश टीम वनडे में धमाल मचाने के लिए तैयार है। इंग्लैंड के चार खिलाड़ी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में रोहित की सेना के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं। जो रूट टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। रूट इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। जोस बटलर टी-20 में थोड़े फीके जरूर नजर आए थे, लेकिन वह एकदिवसीय क्रिकेट में बल्ले से खूब धमाल मचा सकते हैं। लियाम लिविंगस्टन भी टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं। लिविंगस्टन अपना दिन होने पर किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं। गेंदबाजी में आदिल राशिद अपनी फिरकी के दम पर भारतीय बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा लेंगे। टी-20 सीरीज में भी राशिद ने अपनी घूमती गेंदों से इंडियन बैटर्स को खासा तंग किया था।


Topics:

---विज्ञापन---