Former CJI DY Chandrachud: इलाहाबाद हाइकोर्ट के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव इन दिनों यूसीसी के समर्थन में मुस्लिमों को लेकर की गई टिप्पणियों की वजह से सुर्खियों में हैं। उनकी टिप्पणी के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जज रहते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस यादव की नियुक्ति का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने कहा यह सच है कि मैंने शेखर यादव के साथ-साथ कई अन्य नामों का विरोध किया था। जिसका कारण नेपोटिज्म, संबंधों और अन्य पूर्वाग्रहों से जुड़ा हुआ था। पूर्व सीजेआई ने कहा मौजूदा जजों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वे क्या बोल रहे हैं, भले ही अदालत के अंदर हो या बाहर। उनके बयानों से यह धारणा नहीं बननी चाहिए कि न्यायपालिका पक्षपाती है।
---विज्ञापन---