TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कोहली-रोहित के बिना एशिया कप खेलेगी टीम इंडिया, सूर्या-हार्दिक पर होगा दारोमदार, युवा प्लेयर्स को मिलेगा चांस

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित के बिना खेलती हुई दिखाई देगी। टीम की नैया को पार लगाने का जिम्मा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगा।

Hardik Pandya
Asia Cup 2025 Team India: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया लंबे समय बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के बिना मैदान पर उतरेगी। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए एशिया कप का आयोजन इस बार टी-20 फॉर्मेट में किया जाएगा। एशिया कप की मेजबानी इस बार भारत के पास है, लेकिन खबरों के मुताबिक टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की तैयारी की जा रही है। कोहली-रोहित के ना होने पर टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी। वहीं, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे प्लेयर्स से भी टीम को धमाकेदार प्रदर्शन की आस होगी। गेंदबाजी में पेस अटैक की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई देंगे। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत तीन बार हो सकती है। माना जा रहा है कि दोनों टीमों को हमेशा की तरह एक ही ग्रुप में रखा जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें सुपर फोर में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर सकती हैं, जबकि खिताबी मुकाबला भी भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---