Video: 29 फरवरी तक टला दिल्ली कूच, किसानों ने जारी किया अगले 6 दिन का शेड्यूल
Farmers protest: संयुक्त किसान मोर्चा (गैरराजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने शुक्रवार को खनौरी बॉर्डर पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसान आंदोलन 2.0 का 24 फरवरी से 29 फरवरी तक का अपना शेड्यूल जारी किया। किसान नेता ने कहा कि वह युवा किसान शुभकरण सिंह समेत अन्य किसानों की मौत से काफी दुखी हैं। इसलिए 29 फरवरी तक वह खनौरी बॉर्डर पर ही अलग-अलग वैचारिक आंदोलन जारी रखेंगे। 29 फरवरी को आगे की रणनीति साझा की जाएगी। किसान नेता ने कहा कि 24 फरवरी को खनौरी और शंभू बॉर्डर पर दोनों तरफ कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) की बैठक है इससे पहले 25 फरवरी को शंभू और खनौरी बॉर्डर दोनों जगह युवाओं को WTO के बारे में बताने के लिए सेमिनार होंगे। इसके बाद सरकारों, कॉरपोरेट आदि के 20 फीट का पुतला दहन किया जाएगा। आगे 29 फरवरी तक धरना स्थल पर वैचारिक प्रदर्शन जारी रहेगा। दुनियाभर के लोगों को सरकारों की सच्चाई बताई जाएगी। जिसके बाद आगे की रणनीति शेयर करेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.