TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Farmers Protest: किसानों को लेकर बैकफुट पर क्यों मोदी सरकार?

Farmers Protest : देश में एक बार फिर किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले किसान मोदी सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं और केंद्र सरकार भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसलिए केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बैंठकें हो चुकी हैं और जल्द ही समाधान भी निकलने की उम्मीद है।

किसान संगठनों और मोदी सरकार के मंत्रियों के बीच हुईं कई दौर की बैठकें।
Farmers Protest : किसान एमएसपी समेत अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे पंजाब और हरियाणा तक सीमित नजर आ रहे हैं। हरियाणा की पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया है। पंजाब और हरियाणा के किसान संगठनों ने अपने राज्यों में अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। लोकसभा चुनाव में किसानों के प्रदर्शन से मोदी सरकार को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए केंद्रीय मंत्री किसानों से बातचीत कर रहे हैं। सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही किसानों की मांगें मान सकती हैं। सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर रविवार को बैठक होने वाली है, लेकिन किसान अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे। आइए जानते हैं कि किसानों को लेकर मोदी सरकार बैकफुट पर क्यों नजर आ रही है।


Topics:

---विज्ञापन---