Fakhar Zaman: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलने के लिए तैयार है। हालांकि इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के स्टार खिलाड़ी फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। अब वह मेगा इवेंट से बाहर भी हो गए हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ मैच से पहले फखर जमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जमान फूट-फूट कर रो रहे हैं। दरअसल ये वीडियो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद का है, जिसमें जमान संघर्ष भरी पारी खेलकर आउट हुए थे और ड्रेसिंग रूम में फूट फूट कर रो रहे थे। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।