Sameer Rizvi: आईपीएल 2024 में सीएसके ने समीर रिजवी को अपने दल का हिस्सा बनाया था। सीएसके ने उन्हें 8.4 करोड़ रुपये में चुना था। सीएसके के लिए समीर आईपीएल 2024 में खासा कमाल नहीं कर सके। उन्हें केवल 1 साल ही सीएसके की ओर से खेलने का मौका मिला। क्योंकि आईपीएल 2025 से पहले सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया। समीर ने अब इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि आखिरकार सीएसके ने उन्हें क्यों टीम से रिलीज कर दिया था। न्यूज 24 से बात करते हुए समीर ने कहा कि जब मेगा ऑक्शन होता है तो फ्रेंचाइजियां ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों की रिटेन करती हैं। युवा खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में काफी कम ही रिटेन किया जाता है। मुझे लगता है कि इसलिए सीएसके ने मुझे रिटेन नहीं किया है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---