Esha Deol-Ahana Deol In Mathura: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा की उम्मीदवार हेमा मालिनी (Hema Malini) मथुरा की लोकसभा सीट से चुनाव में उतरी हैं। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण की वोटिंग होनी है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी चुनाव होगा। इस बीच अपनी मां को जीत दिलाने के लिए हेमा मालिनी की दोनों बेटियां ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol) बीते दिनों मथुरा पहुंची हैं। यहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए और उन्होंने मां के लिए आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं ईशा और अहाना सड़क पर उतर कर गली-गली गईं, जहां उन्होंने लोगों से अपनी मां हेमा मालिनी के लिए वोट करने की अपील की। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।