AUS vs ENG 2nd Test: पर्थ के बाद गाबा में भी इंग्लैंड को शर्मसार होना पड़ा. एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने एक बार फिर कंगारुओं के आगे घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. कंगारू सरजमीं पर इंग्लैंड के लिए हार का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार से WTC Points Table में हुआ बड़ा फेरबदल! ऑस्ट्रेलिया की हुई बल्ले-बल्ले
---विज्ञापन---
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में खेले 17 टेस्ट मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं की है. इन 17 में से 15 मैचों में तो टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि जैसे-तैसे टीम दो मुकाबले ड्रॉ कराने में सफल हुई है. गाबा में इंग्लैंड के ना तो बल्लेबाज चले और ना ही गेंदबाज कोई खास कमाल दिखा सके. दूसरी पारी में 241 रनों पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 65 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे कंगारुओं ने महज 10 ओवर में हंसते-खेलते हुए हासिल कर लिया. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
---विज्ञापन---