TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: मुल्तान टेस्ट मैच में मुश्किल में इंग्लैंड, इस बल्लेबाज पर टिकी उम्मीदें

ENG vs PAK: मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान मजबूत स्थिति में है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 556 रन का विशाल स्कोर बनाया था। वहीं, इंग्लैंड को अपनी पहली पारी में शुरुआती झटका लगा है। क्रीज पर जैक क्रॉले और जो रूट टिके हुए हैं।

ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच में मुल्तान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मुल्तान टेस्ट मैच की दूसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे। टीम के लिए दूसरे दिन सलमान अली आगा ने भी सेंचुरी लगाई। इससे पहले अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद ने भी शतक ठोके थे। इंग्लैंड के लिए पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन किसी भयानक सपने की तरह रहा। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट चोटिल हो गए थे। इसके बाद टीम के कप्तान पोप सलामी बल्लेबाज के रूप में आए थे। वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। इसके बाद जैक क्रॉले और जो रूट ने टीम को संभाला। दोनों ने 92 रन की साझेदारी कर ली है। दिन का खेल का खत्म होने के समय जैक क्रॉले 64 और जो रूट 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। अधिक जानकारी के लिए देखें: ये भी पढ़ें: CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया


Topics:

---विज्ञापन---